Ind vs Eng 4th Test: Indian Fans hilarious reaction watching Jadeja batted at NO.5 | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-02 155




In the fourth test match between India and England, a lot has been seen from the beginning. Where Virat Kohli again won the toss this morning, Ashwin could not become a part of this playing 11 even after many expectations. But the most surprising decision in this match was the promotion of Ravindra Jadeja in the batting order. Today Jadeja was sent to bat at No 5 before Rahane and Pant.Only the captain and coach know what the decision was taken, but his decision has been strongly condemned by many veteran players.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में शुरुवात से ही काफी कुछ देखने को मिला है। जहा विराट कोहली ने आज सुबह फिर से टॉस हरा वही वही एक बार फिर कई उमीदों के बाद भी आश्विन इस प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए। मगर इस मैच में जो सबसे हैरान कर देने वाला फैसला था वो था रविंद्र जडेजा का बैटिंग आर्डर में प्रोमोट होना। आज जडेजा को बल्लेबाज़ी के लिए रहाणे और पंत से पहले नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था। फैसला क्या सोच कर लिया गया था ये तो कप्तान और कोच ही जाने मगर उनके इस फैसले की कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कड़ी निंदा की है।

#IndvsEng2021 #IndianCricketTeam #RavindraJadeja